Ayushman Card Download: भारत सरकार ने आम आदमी के लिए आयुष्मान कार्ड आसानी से घर बैठे प्राप्त करने के लिए एक नई वेबसाईट पोर्टल की शुरुआत की है. तो अब आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Yojana) के लाभार्थी घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से Ayushman Card Download online कर सकते हैं, ओर इससे मिलने वाले फ़ायदों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस वेबसाईट पोर्टल की शुरुआत के साथ ही आप आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) से संबंधित अनेकों ओर कार्य भी पूर्ण कर सकते हैं, वो भी घर पर बैठ कर। ये सब Digital Bharat की डिजिटल क्रांति से मिलने वाले लाभ हैं।
Ayushman Card Download Eligibility: How to Check Ayushman Card Eligibility?
तो अब आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को इससे संबंधित कार्यों को करने के लिए बार बार दफ़तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे।
Haryana Chirayu Yojanpmjay card print downloada / आयुष्मान भारत योजना
इस पोर्टल के माध्यम से Ayushman Card Download कैसे करना है ये हम इस लेख में नीचे स्टेप वाइज़ सांझाएंगे, आप एक एक स्टेप को ध्यान से पढ़ कर online Ayushman Bharat Card Download आसानी से कर सकते हैं।
Ayushman Card क्या है?
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार को आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किया जाता है. इस कार्ड को दिखाकर सूचीबद्ध अस्पतालों में फ्री में इलाज कराया जा सकता है.
Ayushman Card Eligibility: कौन बनवा सकता है?
- कच्ची दीवारों ओर छत वाले एक कमरे में रहने वाले परिवार।
- ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है अर्थात कोई सदस्य कमाने वाला नहीं है।
- अति पिछड़े परिवार
- भूमिहीन परिवार जिनकी पारिवारिक आय का एक बड़ा हिस्सा शारीरिक श्रम से आता है।
- याचक
- कूड़ा उठाने वाला
- घर-आधारित कारीगर/दर्जी स्वीपर/हस्तशिल्प कार्यकर्ता/स्वच्छता कार्यकर्ता/माली/निर्माण श्रमिक/श्रमिक/पेंटर/वेल्डर/सुरक्षा गार्ड/कुली/धोबी/प्लम्बर/राजमिस्त्री/इलेक्ट्रीशियन/मैकेनिक/असेम्बलर/मरम्मत कर्मी/परिवहन कर्मचारी/रिक्शा चालक/कंडक्टर/गाड़ी खींचने वाला/वेटर/दुकान कर्मचारी/सहायक/चपरासी/डिलीवरी सहायक/स्ट्रीट वेंडर/फेरीवाला/मोची, आदि आदि
आयुष्मान भारत कार्ड के लिए अपनी पात्रता जानने के लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें: How to Check Ayushman Card Eligibility Online?
आयुष्मान कार्ड सीमा (Ayushman Card Limit) क्या है?
आयुष्मान भारत कार्ड की सीमा 5 लाख रुपये है। लाभार्थी अपना ओर परिवार के सदस्य का 5 लाख रुपये तक का इलाज कर सकते हैं।
देखें: आयुष्मान भारत योजना के मान्यता प्राप्त अस्पताल (Ayushman Card Hospital List देखें)
आयुष्मान कार्ड बनवाने के फायदे (Ayushman Card Benefits)
Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारक 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में सूचीबद्ध अस्पतालों में करवा सकते हैं.
आयुष्मान कार्ड के मध्ययम से आपको अस्पताल में भर्ती होने पर निम्न सुविधाएं मिलेंगी:
- चिकित्सीय परीक्षण, उपचार एवं परामर्श
- पूर्व-अस्पताल में भर्ती
- हॉस्पिटल में भर्ती होने पर पूरा इलाज ओर उससे संबंधित सारी प्रक्रिया का मुफ्त में निस्तारण किया जाएगा
- हॉस्पिटल में भर्ती की जरूरत होने पर बिस्तर और खाने की मुफ़्त सुविधा
- Clinical Test (रोगों का निदान जानने के लिए) और प्रयोगशाला जांच सुविधा मुफ़्त प्रदान की जाएंगी
- अस्पताल से छुट्टी होने के 15 दिन तक कवर मिलेगा, जिसमें दवाइयों की कीमत भी शामिल होगी
- दवा और चिकित्सा उपभोग्य वस्तुएं
- गैर-गहन और गहन देखभाल सेवाएँ
- चिकित्सा प्रत्यारोपण सेवाएँ (जहाँ आवश्यक हो)
- उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएँ
- चिकित्सा के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी
- अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक अनुवर्ती देखभाल
Ayushman Bharat Card Download Portal
भारत सरकार ने आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने के लिए नया वेबसाईट पोर्टल लॉन्च किया है: beneficiary.nha.gov.in/
इस पोर्टल के माध्यम से आप विभिन्न Ayushman Card से संबंधित विभिन्न कार्य पूरे कर सकते हैं।
अधिक जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ें: Ayushman Card New Portal Services / Usage
Ayushman Card Download: How to Download Ayushman Card?
Ayushman Card Download करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड के लिए लाभार्थी आधिकारिक वेबसाईट पोर्टल पर विज़िट करें
- होम पेज पर आपको एक फॉर्म दिखेगा, उसमें Beneficiary ऑप्शन चुनें
- आप अपना Mobile Number दर्ज करें ओर Verify पर क्लिक करें, आपके Mobile नंबर पर OTP भेज दिया जाएगा
- ओर Auth Mode अपने आप Mobile_OTP चुन लिया जाएगा
- अब आप OTP दर्जे करें ओर CAPTCH डालें
- Login बटन क्लिक करें
- अब आप Ayushman Card Dowload Portal पर Login कर चुके हैं, नीचे दिया पेज आपके सामने दिखेगा
- अब आप State, Sub Scheme, District ओर Search By Option से Name, Aadhaar Number, Family ID etc में से उपलब्ध एक ऑप्शन चुनें, हमने यहाँ नाम चुना है, परंतु Aadhaar Number या Family ID चुनने पर आपको सिर्फ संबंधित नाम ही लिस्ट में दिखेगा जोकि आसान होगा
- स्कीम नाम में PMJAY का चयन रहने दे
- अब सर्च करें
- आपको लाभार्थी लिस्ट दिखेगी
- Family ID या Aadhaar Number डालने पर सिर्फ आपका नाम दिखेगा
- आपका नाम Ayushman Card List में है और अगर आपने eKYC पूरी कर रखी है तब ही आप Ayushman Card Download कर पाएंगे |
- उसमें से अपना नाम ढूंढें ओर Action कॉलम में Download Card चिन्ह पर क्लिक करें
- आपके Download Card से जुड़ा Aadhar Card नंबर की आखिरी 4 अक्षर के साथ फॉर्म दिखेगा
- Verify लिंक पर क्लिक करें, आपके मोबाईल नंबर पर OTP आएगा
- OTP डालें
- Now, Download Ayushman Card PDF
Internal Link
Ayushman Bharat Yojana आधिकारिक वेबसाईट | Website |
Ayushman Bharat Card Download Portal | Ayushman Card Download New Portal |
FAQ
आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्रता क्या हैं?
– कच्ची दीवारों ओर छत वाले एक कमरे में रहने वाले परिवार।
– ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है अर्थात कोई सदस्य कमाने वाला नहीं है।
– अति पिछड़े परिवार।
– भूमिहीन परिवार जिनकी पारिवारिक आय का एक बड़ा हिस्सा शारीरिक श्रम से आता है।
आयुष्मान कार्ड सीमा (Ayushman Card Limit) क्या है?
आयुष्मान कार्ड सीमा (Ayushman Card Limit) 5 लाख रुपये तक की है। लाभार्थी 5 लाख रुपये तक का इलाज कर सकते हैं।
Ayushman Card Download कैसे करें?
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए Ayushman Card Download New Portal पर जाएँ।
Leave a Reply