Ayushman Card Download: भारत सरकार ने आम आदमी के लिए आयुष्मान कार्ड आसानी से घर बैठे प्राप्त करने के लिए एक नई वेबसाईट पोर्टल की शुरुआत की है. तो अब आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Yojana) के लाभार्थी घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से Ayushman Card Download online कर सकते हैं, ओर इससे मिलने वाले फ़ायदों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस वेबसाईट पोर्टल की शुरुआत के साथ ही आप आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) से संबंधित अनेकों ओर कार्य भी पूर्ण कर सकते हैं, वो भी घर पर बैठ कर। ये सब Digital Bharat की डिजिटल क्रांति से मिलने वाले लाभ हैं।
इस पोर्टल के माध्यम से Ayushman Card Download कैसे करना है ये हम इस लेख में नीचे स्टेप वाइज़ सांझाएंगे, आप एक एक स्टेप को ध्यान से पढ़ कर online Ayushman Bharat Card Download आसानी से कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार को आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किया जाता है. इस कार्ड को दिखाकर सूचीबद्ध अस्पतालों में फ्री में इलाज कराया जा सकता है.
Ayushman Card Eligibility: कौन बनवा सकता है?
कच्ची दीवारों ओर छत वाले एक कमरे में रहने वाले परिवार।
ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है अर्थात कोई सदस्य कमाने वाला नहीं है।
अति पिछड़े परिवार
भूमिहीन परिवार जिनकी पारिवारिक आय का एक बड़ा हिस्सा शारीरिक श्रम से आता है।
याचक
कूड़ा उठाने वाला
घर-आधारित कारीगर/दर्जी स्वीपर/हस्तशिल्प कार्यकर्ता/स्वच्छता कार्यकर्ता/माली/निर्माण श्रमिक/श्रमिक/पेंटर/वेल्डर/सुरक्षा गार्ड/कुली/धोबी/प्लम्बर/राजमिस्त्री/इलेक्ट्रीशियन/मैकेनिक/असेम्बलर/मरम्मत कर्मी/परिवहन कर्मचारी/रिक्शा चालक/कंडक्टर/गाड़ी खींचने वाला/वेटर/दुकान कर्मचारी/सहायक/चपरासी/डिलीवरी सहायक/स्ट्रीट वेंडर/फेरीवाला/मोची, आदि आदि
होम पेज पर आपको एक फॉर्म दिखेगा, उसमें Beneficiary ऑप्शन चुनें
आप अपना Mobile Number दर्ज करें ओर Verify पर क्लिक करें, आपके Mobile नंबर पर OTP भेज दिया जाएगा
ओर Auth Mode अपने आप Mobile_OTP चुन लिया जाएगा
अब आप OTP दर्जे करें ओर CAPTCH डालें
Login बटन क्लिक करें
अब आप Ayushman Card Dowload Portal पर Login कर चुके हैं, नीचे दिया पेज आपके सामने दिखेगा
अब आप State, Sub Scheme, District ओर Search By Option से Name, Aadhaar Number, Family ID etc में से उपलब्ध एक ऑप्शन चुनें, हमने यहाँ नाम चुना है, परंतु Aadhaar Number या Family ID चुनने पर आपको सिर्फ संबंधित नाम ही लिस्ट में दिखेगा जोकि आसान होगा
स्कीम नाम में PMJAY का चयन रहने दे
अब सर्च करें
आपको लाभार्थी लिस्ट दिखेगी
Family ID या Aadhaar Number डालने पर सिर्फ आपका नाम दिखेगा
आपका नाम Ayushman Card List में है और अगर आपने eKYC पूरी कर रखी है तब ही आप Ayushman Card Download कर पाएंगे |
उसमें से अपना नाम ढूंढें ओर Action कॉलम में Download Card चिन्ह पर क्लिक करें
आपके Download Card से जुड़ा Aadhar Card नंबर की आखिरी 4 अक्षर के साथ फॉर्म दिखेगा
Verify लिंक पर क्लिक करें, आपके मोबाईल नंबर पर OTP आएगा
– कच्ची दीवारों ओर छत वाले एक कमरे में रहने वाले परिवार। – ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है अर्थात कोई सदस्य कमाने वाला नहीं है। – अति पिछड़े परिवार। – भूमिहीन परिवार जिनकी पारिवारिक आय का एक बड़ा हिस्सा शारीरिक श्रम से आता है।
आयुष्मान कार्ड सीमा (Ayushman Card Limit) क्या है?
आयुष्मान कार्ड सीमा (Ayushman Card Limit) 5 लाख रुपये तक की है। लाभार्थी 5 लाख रुपये तक का इलाज कर सकते हैं।