Categories: Welfare SchemesWomen

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana): उद्येश्य, लाभ, पात्रता, फॉर्म डाउनलोड

Share

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana): मध्य प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन (आर्थिक आत्मनिर्भरता) उनके तथा उन पर आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी, मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2023 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में ’’मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ लागू किये जाने की घोषणा की जिसके अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रूपए महिलाओं को दिए जायेगे। यह महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

मध्यप्रदेश की अन्य सरकारी योजनाएं:

इस योजना के क्रियान्वयन से न केवल महिलाओं एवं उन पर आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार होगा वरन् महिलायें अपनी प्राथमिकता के अनुसार व्यय करने हेतु आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा अधिक स्वतंत्र होगी। महिलायें प्राप्त आर्थिक सहायता से न केवल स्थानीय उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर स्वरोजगार/आजीविका के संसाधनों को विकसित कर पायेंगी बल्कि परिवार स्तर पर उनके निर्णय लिये जाने में भी प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर सकेंगी।

Ladli Behna Yojana

Table of Contents

Toggle

लाडली बहना योजना 2023 के बारे में जानकारी

योजना का नाम (Scheme Name)लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana)
किसके द्वारा शुरू की गईमुख्यमंत्री शिवराज चौहान के द्वारा
Ladli Behna Yojana का लाभार्थी वर्ग प्रदेश की महिलाएं
लागू करने वाला विभाग  महिला एवं बाल विकास विभाग
योजना का उद्देश्य  महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
आर्थिक सहायता की राशि  1250 रुपए प्रतिमाह
Ladli Behna Yojana लागू करने वाला राज्य  मध्यप्रदेश
योजना लागू करने का साल 2023
आवेदन करने की प्रक्रियाOffline
लाड़ली बहना योजना की अधिकारिक वेबसाइट(Ladli Behna Yojana Official Website)cmladlibahna.mp.gov.in

लाड़ली बहना योजना | Ladli Behna Yojana के उद्येश्य

  • महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना।
  • महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना।
  • परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना।

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के लाभ

  • प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1250/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्‍वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में किया जाएगे।
  • किसी परिवार की 21 वर्ष से 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- से कम जितनी राशि प्राप्‍त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की पात्रता

  • Ladli Behna Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल मध्य प्रदेश की विवाहित/तलाकशुदा/विधवा/परित्यक्ता महिलाएं ही पात्र होंगी।
  • लाभ पाने की इच्छुक महिला की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो।
  • मध्यप्रदेश राज्य के निम्न एवं मध्यम वर्ग के परिवार की बहनें इस योजना के लिए पात्र होगी।
  • लाड़ली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं के परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए।
  • लाभ पाने की इच्छुक महिला के परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • यदि कोई महिला अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रही है तो 1250 रूपए में बची हुई शेष राशि का भुगतान आवेदिका को किया जाएगे। (सिर्फ सामाजिक न्याय विभाग की पेंशनकर्ता के लिए) उदाहरण : यदि आवेदिका सामाजिक न्याय विभाग की पेंशनकर्ता है एवं आवेदिका को 600 रुपए की राशि मासिक प्राप्त हो रही है तो ऐसे में 650 रूपए की शेष राशि जोडकर आपको दिए जायेंगे।

लाड़ली बहना योजना आवश्यक दस्तावेज

  • परिवार समग्र आई डी
  • व्यक्तिगत समग्र आई डी
  • आधार कार्ड
  • स्वयं का आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर (जिस पर आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि के समय ओ टी पी भेजा जाएगे)

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) Form Download कैसे करें 

इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप लाड़ली बहना योजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। तद-उपरांत आप इस फॉर्म को बड़ी ही आसानी से भर सकते हैं।

इस फॉर्म को डाउनलोड आप लाड़ली बहना योजना फॉर्म डाउनलोड लिंक से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की आवेदन पूर्व तैयारियां

  • आधार समग्र e-KYC: समग्र पोर्टल पर आधार के डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान, e-KYC की हुई होनी चाहिए।
  • व्यक्तिगत बैंक खाता: महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है | संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा।
  • बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय: महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana): आवेदन की प्रक्रिया, Form 2023 कैसे भरें?

योजना हेतु आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्‍नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana): उद्येश्य, लाभ, पात्रता, फॉर्म डाउनलोड 10
  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिकाओं के द्वारा पहले से ही ”आवेदन हेतु आवश्‍यक जानकारी का प्रपत्र” भरने की सुविधा होगी।
  • उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे।
  • उक्‍त भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम्‍प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी।
  • सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड पावती/रसीद दी जावेगी
  • पावती/रसीद SMS/WhatsApp द्वारा भी आवेदक को प्राप्त होगी।
  • उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी
  • आवेदन पत्र भरने की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।
  • आवेदक महिला को स्वयं कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र पर उपस्थित होना आवश्यक होगा
  • आवेदक महिला का लाइव फोटो ली जाएगी ताकि e-KYC किया जा सके।
  • आवेदक महिला को निम्नानुसार दस्तावेज लेकर केंद्र पर आना आवश्यक होगा
    • परिवार की समग्र आई डी दस्‍तावेज
    • स्वयं की समग्र आई डी दस्‍तावेज
    • स्वयं का आधार कार्ड
  • आवेदन की प्रक्रिया पूरी हुई। ध्यान रहे आवेदन करने पर मिली रसीद को सुरक्षित स्थान पर बाद में प्रयोग के लिए संभाल कर रखें।
  • अनंतिम सूची का प्रकाशन – आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि के पश्‍चात् आवेदकों की अनंतिम सूची, पोर्टल/ ऐप पर प्रदर्शित की जायेगी, जिसका प्रिंट आउट ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर के सूचना पटल पर भी चस्‍पा किया जाएगे।
  • आपत्तियों को प्राप्त किया जाना –प्रदर्शित अनंतिम सूची पर 15 दिवस तक आपत्तियॉ पोर्टल/ऐप के माध्‍यम से प्राप्‍त की जायेगी। इसके अतिरिक्‍त पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी को लिखित अथवा सीएम हेल्‍पलाईन 181 के माध्‍यम से भी आपत्ति दी जा सकेगी। प्राप्‍त आपत्तियों को पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी द्वारा पोर्टल/ ऐप पर दर्ज किया जाएगे। जो आपत्तियॉ लिखित (ऑफलाइन) प्राप्‍त हुयी हैं उनके सम्‍बंध में अग्रिम कार्यवाही पंजी में संधारित की जाकर ऑनलाइन अपलोड की जायेगी।

लाड़ली बहना योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें? जानें तरीका

  • Ladli Behna Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करना होगा।
  • वेबसाइट का होम पेज पर उपस्थित ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • तत्पश्चात आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • यहां पर आपको मांगी गई अपनी सभी जरूरी जानकारी भरनी होंगी।
  • जानकारी भरने के पश्चात आपको अपने सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • फॉर्म में भरी गई जानकारी को एक बार अच्छे से चेक कर लें।
  • अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर दें। इस प्रकार से आपका लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन सफलतापूर्वक सम्पूर्ण हुआ।

लाड़ली बहना योजना लाभार्थियों की अंतिम सूची कैसे देखें?

अंतिम सूची देखने हेतु अपना मोबाइल नंबर ओ.टी.पी. द्वारा सत्यापित करे

  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा
  • नए खुले पेज पर उपस्थित फॉर्म में मोबाईल नंबर डालें
  • कैप्चा दर्ज करें
  • अब आपको नीले रंग में उपस्थित ओ.टी.पी. प्राप्त करें बटन पर क्लिक करना होगा
  • आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर मैसेज के माध्यम से OTP मिल जाएगा
  • इस OTP को आप दर्ज करें ओर ओटीपी सत्यापित करें और आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप आवेदन करने वाली महिला का नाम दो तरीकों से देख सकते हैं:
    • क्षेत्रवार
    • व्यक्ति विशेष वार
  • अगर आप क्षेत्रवार आवेदक का नाम देखना चाहते हैं तो जिला > स्थानीय निकाय > ग्राम पंचायत > ग्राम सिलेक्ट करके “अनंतिम सूची देखें” को चुने।
  • अगर आप व्यक्ति विशेष वार से देखना चाहते हैं तो आवेदिका के समग्र आईडी या आवेदन क्रमांक दर्ज करके “अनंतिम सूची देखें” को चुने।
  • इस प्रकार आपके सामने आवेदक महिला का नाम लिस्ट में आ जायेगा, जिससे आप लाभ ले सकते हैं।

इस तरह से आप घर बैठे लाड़ली बहना योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। अगर आपका नाम इस लिस्ट में होगा तो आपको लाड़ली बहना योजना/Ladli Behna Yojana का धन सरकार द्वारा दिया जायेगा।

FAQ

लाड़ली बहना योजना 2023 के उद्येश्य क्या हैं?

महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करना।

लाड़ली बहना योजना 2023 के लिए आयु की पात्रता क्या है?

मध्यप्रदेश की महिलायें जिनकी आयु 21 वर्ष व 60 वर्ष के बीच है आवेदन हेतु पात्र होंगीं।

लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत परिवार की आय की सीमा क्या है?

योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाऐं अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय रुपये 2.5 लाख से अधिक हो।

लाड़ली बहना योजना / Ladli Behna Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि कितनी दी जाती है?

1250 रुपये प्रति मास।

लाड़ली बहना योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

Ladli Behna Yojana के अंतर्गत आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची:
– परिवार समग्र आई डी
– व्यक्तिगत समग्र आई डी
– आधार कार्ड
– स्वयं का आधार लिंक्ड डी. बी. टी. इनेबल्ड बैंक खाता
– मोबाइल नंबर (जिस पर आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि के समय ओ टी पी भेजा जाएगे)

लाड़ली बहना योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन ?

लाड़ली बहना योजना लिस्ट / Ladli Behna Yojana List में अपना नाम चेक करने के लिये आप सरकार की वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in को ओपन करें। इसके बाद अनंतिम सूची के विकल्प को चुने। लाड़ली बहना योजना लिस्ट / Ladli Behna Yojana List में अपना नाम देखने की प्रक्रिया आर्टिकल में step-wise समझाई गई है।

लाडली बहना की पावती कैसे डाउनलोड करें?

लाडली बहना योजना की पावती को डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले इसकी आधारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाये। फिर आवेदन की स्थिति नाम से ऑप्शन को चुने। फिर ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक या सदस्य समग्र क्रमांक और कैप्चा कोड को भरे।

Tags: cm ladli behna mp gov in listcm ladli behna mp gov in logincm ladli behna yojanaHow to check name in ladli behna yojana listLadli Behna YojanaLadli Behna Yojana 2023Ladli Behna Yojana e-kycladli behna yojana formLadli Behna Yojana Form DownloadLadli Behna Yojana ListLadli Behna Yojana List check Nameladli behna yojana list mpladli behna yojana statusलाड़ली बहना योजनालाड़ली बहना योजना 2023लाड़ली बहना योजना की अधिकारिक वेबसाइटलाड़ली बहना योजना की पात्रतालाड़ली बहना योजना की पात्रता शर्तेंलाड़ली बहना योजना के लाभलाडली बहना योजना पात्रतालाडली बहना योजना पोर्टललाडली बहना योजना फॉर्म PDFलाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशनलाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन Statusलाड़ली बहना योजना लाभार्थियों अंतिम सूचीलाड़ली बहना योजना लाभार्थियों की अंतिम सूचीलाडली बहना योजना लिस्टलाड़ली बहना योजना लिस्टलाड़ली बहना योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखेंलाड़ली बहना योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?लाडली बहना स्टेटस कैसे चेक करें?
Haryana Blogs