Meri Fasal Mera Byora Registration: मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण | Meri Fasal Mera Byora Login Last Date 31 January
Share
Meri Fasal Mera Byora (मेरी फसल मेरा ब्यौरा) के पंजीकरण की तारीख किसानों की सुविधा को ध्यान में रख कर फिर से बढ़ा दिया गया है।
अब किसान रबी की फसल के लिए Meri Fasal Mera Byora portal पर 31 जनवरी तक रेजिस्ट्रैशन करा सकते हैं। सरकार ने अंतिम तिथि 5 वीं बार बढ़ाया है। तो इस पहल का जल्दी से जल्दी पंजीकरण करा कर लाभ उठायें।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण क्यों जरूरी?
जैसे की आपको पता है मंडी में फसल बेचने के लिए अब मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी है, पंजीकरण कराने के उपरांत ही आप अपनी फसल बेचने के लिए Mandi Gate Pass प्राप्त कर सकते हैं। ओर फसल MSP पर मंडी में बेच पाएंगे।
नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुकरण करके आप मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं, पंजीकरण करते समय Family ID होना जरूरी है
Step 1: किसान पंजीकरण के लिए पहले आपको Meri Fasal Mera Byora Login करना होगा
To Register as a new user & Login for an existing user visit the Meri Fasal Mera Byora Login page: इस पोर्टल के होम पेज पर ‘Farmer Reg./Login‘ खं पर क्लिक करें, नीचे photo देखें:
अब आपके सामने नीचे दिया पेज खुल कर या जाएगा, जिसमे से आपको परिवार पहचान पत्र संख्या या आधार संख्या ऑप्शन में से एक चुनना होगा, नीचे स्क्रीन देखेँ
परिवार पहचान संख्या चुनने पर आपको PPP ID डालने के उपरांत सदस्य प्राप्त करना होगा
सदस्य चुनने पर आप ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करें
Cap
नीचे Meri Fasal Byora Loginके नीचे दिए फॉर्म में CAPTCHA ओर OTP डालें और Submit बटन पर क्लिक करें, नीचे देखें
आप Meri Fasal Mera Byora Login कर चुके हैं
Step 2: मेरी फसल मेरा ब्यौरा वेबसाईट पोर्टल पर किसान पंजीकरण
अब, आपको किसान की व्यक्तिगत / बैंक विवरण डालने से संबंधित फॉर्म दिखेगा
कुछ जानकारी आपको परिवार पहचान पत्र से अपने आप डाल कर दिखेगी, जानकारी Verify करें ओर अगर कोई जानकारी नहीं है तो उसको डालें, कुछ जानकारी आप परिवर्तित नहीं कर पाएंगे क्योंकि वो पहले से Family ID में Verified है
अब आप बैंक विवरण भी भरें
अब Submit & Continue बटन पर क्लिक करें, आपके फोन पर OTP भेजा जाएगा
OTP डालें
अब आपको अगले भाग भूमि/फसल विवरण फॉर्म पर ले जाया जाएगा
ऋतु, जिला, तहसील, गाँव व भूमि मालिक के नाम से भूमि search करके select करें, नीचे स्क्रीन देखें
खेवट चुनने पर आपको भूमि विवरण दिखेगा, अब आप सही खसरा, खेवट, खटोनी व मात्र के अनुसार Add Crop बटन पर क्लिक करके आगे का विवरण डालें
इस प्रकार से आपका Meri Fasal Mera Byora Registration हो गया है
Meri Fasal Mera Byora Print
मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पंजीकरण का Print-Out लेने के लिए निम्न दिए गए स्टेप्स का अनुकरण करें :
Meri Fasal Mera Byora Print लेने के लिए पहले Login करें, इस पोर्टल के होम पेज पर ‘Farmer Reg./Login‘ बटन पर क्लिक करके आप लॉगिन कर सकते हैं
लॉगिन के बाद बाएं हाथ पर दिए Menu पर “प्रिन्ट आउट” बटन पर क्लिक करें
आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, उसमे ऋतु सिलेक्ट करें, जैसे नीचे दिए चित्र में Rabi 2023 चुना गया है
अब Get Data बटन पर क्लिक करें, आपकी पंजीकरण की सारी जानकारी पेज पर लोड हो जाएगी
अब आप प्रिन्ट बटन पर क्लिक करके Print-Out ले सकते हैं