Aapki Beti Hamari Beti Scheme Haryana: एक योजना जो बच्चियों के जन्म होने पर आर्थिक मदद देने ओर राज्य में घटती बालिका लिंग अनुपात को संभालना के उद्देश्य से 2015 में हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई थी। यह योजना उन परिवारों को विभिन्न प्रोत्साहन और लाभ प्रदान करती है जो लड़की को जन्म देते हैं।
हरियाणा में गर्भ में लड़की होने पर भ्रूण हत्या को रोकने, ओर लड़कियों के लड़कों की तुलना में गिरते अनुपात को संभालने के लिए विशेषकर इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत गरीब ओर सामान्य परिवारों को बच्ची के जन्म पर कुछ निश्चित धनराशि की मदद दी जाति है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला को आंगनवाड़ी में पंजीकरण करवाना होगा। वहीं से फार्म प्राप्त किया जा सकता है।
लाभार्थी को लाभ लेने के लिए आंगनवाड़ी के माध्यम से ही आवेदन करना होगा।
अथवा
किसी भी जाति / धर्म / आय को ध्यान में रखे बिना दूसरी बच्ची का जन्म 22 जनवरी 2015 या उसके बाद हुआ हो।
अथवा
किसी भी जाति / धर्म / आय को ध्यान में रखे बिना तीसरी बच्ची का जन्म 22 अगस्त 2015 या उसके बाद हुआ हो।
ये भी पढ़ें:
The application form for the scheme can be obtained from the nearest Anganwadi Center or the Office of the Women and Child Development Department.
Download form from here: FORM Download