Haryana Chirayu Yojana 2024 / Ayushman Bharat Yojana 2024 / चिरायु हरियाणा स्वस्थ हरियाणा योजना / चिरायु आयुष्मान भारत योजना 2024 / Chirayu Yojana Haryana
Haryana Chirayu Yojana की शुरुआत प्रदेश के अंत्योदय गरीब वर्ग के परिवारों को मुफ़्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
इस Haryana Chirayu Yojana का उदेश्य नागरिकों का इसके अंतर्गत 5 लाख रुपये तक का इलाज का खर्च सरकार को उठाना है । इस योजना को विस्तार देते हुए इसमे दिव्यांगों के इलाज को भी शामिल किया गया है।
समय समय पर सरकार योजना के लाभार्थियों की सूची जारी करती है, जिसे आयुष्मान भारत योजना सूची / List के नाम से जाना जाता है। इस सूची में 3,00,000 आय वर्ग परिवार के हरियाणा के स्थायी निवासियों को शामिल किया जाता है,उन्हीं को इस योजना का लाभ मिलता है।
ये भी पढ़ें:
आय सीमा को 1 अप्रैल, 2023 से बढ़ा कर 3,00,000/- कर दिया गया है ।
Chirayu Ayushman Bharat Yojana केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ही शुरू की गई है।
इस योजना के अंतर्गत लाभर्थियों के लिए गोल्डन कार्ड बनाए जाते हैं। इन कार्ड को सम्बंधित अस्पताल में दिखा कर लाभ पा सकते हैं ।
अब तक सरकार 715 अस्पताल शामिल किए जा चुके हैं, जिसमें 539 निजी अस्पताल ओर 176 सरकारी अस्पताल शामिल किए गए हैं । इन सब सम्बंधित अस्पताल में गोल्डन कार्ड दिखा कर सुविधाओं का लाभ पाया जा सकता हैं ।
इस योजना को भी परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जा चुका है। लाभार्थी का परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है ओर आय सत्यापित होनी चाहिए।
चिरायु आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Yojana) के लाभार्थियों को चिरायु कार्ड जिन्हें चिरायु गोल्ड कार्ड भी कहा जाता है प्रदान किए जाएंगे ताकि लाभार्थी अपना इलाज इस कार्ड के जरिए (Cashless – बिना कुछ दिए ) करवा सकें। चिरायु गोल्ड कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार जिला और ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित करेगी, जहां पर लाभार्थियों की पहचान सत्यापित करके उन्हें चिरायु गोल्ड कार्ड प्रदान कर दिए जाएंगे।
ये कार्ड देने पर लाभार्थी को ईलाज करने में सुविधा होगी ओर उनको कार्ड दिखने पर ईलाज मुफ़्त मिलेगा। सरकार यह राशि अस्पताल को उनके अनुबंध अनुसार भुगतान कर देगी। यह एक बहुत ही आधुनिक ओर बेहतर सेवा सरकार ने जनता को प्रदान की है। यह एक सराहनीय कदम है।
परिवार पहचान पत्र के बारे में सारे बिन्दु जानें
चिरायु योजना की नई सूची 1 नवम्बर 2023 को जारी की जाने की योजना है।
उन परिवारों के नाम भी इस सूची में शामिल होंगे जिन्होंने चिरायु योजना के अंतर्गत 1500 रुपये का भुगतान किया था, और जिन परिवारों की वार्षिक आय 3 लाख से कम है।
सूची में नाम आने के बाद, आप वेबसाईट से या अपने नजदीकी CSC सेंटर से आयुष्मान कार्ड का आवेदन कर सकते हैं।
Ayushman Bharat Yojana / Chirayu Yojana में ऑनलाइन आवेदन / रेजिस्ट्रैशन आधिकारिक वेबसाईट पर कर सकते हैं: PMJAY Website
OR
हरियाणा सरकार की Chirayu Yojana की अधिकारिक वेबसाइट chirayuayushmanharyana.in पर जाएँ |
OR
CSC(Common Service Center) केंद्र में जा कर भी आवेदन किया जा सकता है।
हरियाणा के निवासियों के लिए अधिकारिक वेबसाइट | Chirayu Yojana Website |
Ayushman Bharat Yojana Website Link (केंद्र सरकार) | PMJAY Website |
हरियाणा में इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को सालाना ₹500000 तक का इलाज मुफ्त में करवाने की सुविधा सरकार प्रदान करती है।
सरकार 715 अस्पताल शामिल किए जा चुके हैं, जिसमें 539 निजी अस्पताल ओर 176 सरकारी अस्पताल शामिल किए गए हैं
हरियाणा का कोई भी लाभार्थी जो Ayushman Bharat Yojana का पात्र है वह यह गोल्ड कार्ड बनवा सकता है, यह कार्ड अस्पताल में दिखा कर लाभार्थी बिना कुछ भुगतान किए 5,00,000 रुपये तक का इलाज मुफ़्त में करा सकते हैं।