Categories: Welfare Schemes

हरियाणा मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2024: Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2024 | Bill Liyao Inaam Pao: Apply Now

Share

[Haryana Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2024 Online Apply in Hindi | मेरा बिल मेरा अधिकार योजना हरियाणा 2024 | मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है | मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम हरियाणा 2024 | मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए कैसे आवेदन / APPLY करें | MBMAY Haryana | Mera Bill Mera Adhikar Scheme Haryana 2024 | Bill Liyao Inaam Pao]

Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2024: करदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए ‘मेरा बिल-मेरा अधिकार’ योजना हरियाणा समेत पांच राज्यों में शुरू हो चुकी है। इस योजना के अंतर्गत खरीदारी करने पर पक्के बिल लेने वाले ग्राहकों को 30 करोड़ रुपये तक के पुरुस्कार बांटे जाएंगे।

यह योजना हरियाणा के अलावा असम (Assam), गुजरात (Gujarat), Daman & Diu and Dadra & Nagar haveli में भी शुरू की गई है।

Bill Liyao Inaam Pao योजना की शुरुआत 1 सितंबर 2023 से हो रही है।

जैसा की हमें पता है, ज्यादातर समान के MRP(Maximum Retail Price) में टैक्स इन्क्लूसिव होता है, ओर ग्राहक से खरीददारी करने पर वसूल लिया जाता है परंतु पक्के बिल ना लेने की दशा में टैक्स चोरी की संभावना बढ़ जाती है।

तो इससे निजात पाने के लिए ग्राहकों को इनाम बाँट कर जागरूक ओर प्रोत्साहित किया जा रहा है।

यह सरकार द्वारा शुरू की गई एक अच्छी योजना है।

यहाँ बात दें की हरियाणा राज्य देश के कुल टैक्स कलेक्शन में 6% योगदान करता है।

मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना को केंद्र सरकार ने करदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए 5 राज्यों मे शुरू किया है।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2024 के अंतर्गत ग्राहकों को खरीददारी करते व्यक्त पक्के बिल लेने होंगे ओर बिल को वेबसाईट पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

फिर ड्रॉ के माध्यम से चयनित उपभोक्ताओं को 30 करोड़ तक के इनाम दिए जाएंगे।

Haryana Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2024

Haryana Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2024 योजना का उद्येश्य

जनता को खरीदारी करने पर पक्के बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि टैक्स मे चोरी को रोक जा सके ओर प्रदेश ओर देश का टैक्स कलेक्शन बढ़ सके।

हरियाणा मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2024 / Haryana Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2024 की पात्रता क्या है?

इस योजना के तहत केवल हरियाणा के नागरिक ही पात्र होंगे।

हरियाणा के चाहे किसी भी वर्ग और जाति के लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे।

बिल की कम से कम राशि 200 रुपए होनी चाहिए ।

प्रत्येक नागरिक हर महीने 25 बिल अपलोड कर पाएगा।

ये भी पढ़ें: Haryana Pran Vayu Devta Pension Scheme 2023

Haryana Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2024 / हरियाणा मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड / Aadhar Card
  • मूल निवास प्रमाण पत्र / Permanent Address Proof
  • समान खरीद का बिल / Original Bill
  • Mobile Number: Active
  • EMail ID

हरियाणा मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2024 / Haryana Mera Bill Mera Adhikar Scheme 2024 के लिए कैसे ओर कहाँ अप्लाइ करें?

इस योजना के लिए Online Apply करने के लिए वेबसाईट पोर्टल जारी कर दिया गया है। अब आप इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

‘Mera Bill Mera Adhikar’ योजना से सम्बंधित Mobile APP को IOS ओर Android platforms पर जारी कर दिया जाएगा।

  • Visit Mera Bill Mera Adhikar website
  • Login through mobile number
  • Enter details to sign-up
  • Verify OTP
  • Upload Invoice
  • Check the invoice & edit details
  • Stand a chance to win a reward every month

Important Links

Mera Bill Mera Adhikar Scheme Website PortalWebsite

FAQ

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना हरियाणा क्या है? | मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है?

Haryana Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2023 के अंतर्गत खरीदारी करने पर पक्के बिल लेने वाले ग्राहकों को 30 करोड़ रुपये तक के पुरुस्कार बांटे जाएंगे।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2024 के लिए आवेदन/APPLY कैसे करें?

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2024 के लिए आवेदन/APPLY कहाँ करें?

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2024 के लिए आवेदन करने के लिए शीघ्र ही वेबसाईट पोर्टल जारी कर दिया जाएगा।

How to participate in the Scheme?

Upload GST Bill of your purchase (which is > 200 Rs.) on ’Mera Bill Mera Adhikaar’ Mobile App or Web Portal.

What types of invoices are accepted for upload?

Only B2C Invoices issued by GST-Registered suppliers of the participating States/UTs to Consumers will be eligible.

Is there a cut-off date for participation?

Upload the Invoice issued for a month not later than 5 day of the following month.

What information should a GST invoice have?

GSTIN, Invoice Number, Invoice Date, Invoice Value.

Haryana Blogs