प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME Scheme): बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान करने हेतु भारत सरकार द्वारा मई 2022 में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PM Suksham Khadya Udyog Unnayan Yojana) को शुरू करने की घोषणा की थी।
इस योजना के माध्यम से देश में छोटे एवं लघु खाद्य उद्योग चलाने वाले उद्यमियों के व्यवसाय को बढ़ाने एवं स्वरोजगार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा सहायता के रूप में आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
- How to Update Mobile Number in Aadhaar Card?
- Ration Card Haryana Download | ePDS Haryana
- Haryana Pran Vayu Devta Pension Scheme 2023
इस योजना के तहत केंद्र सरकार खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर जिले में लघु उत्पादन करने वाले उद्यमियों को सब्सिडी के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत बेरोजगार नागरिकों को प्रशिक्षण प्रदान करने का भी काम किया जाता है। जिससे देश के बेरोजगार नागरिक प्रशिक्षित हो सकें ओर उनके लिए रोजगार के ओर अधिक अवसर उत्पन्न हों और देश में बढ़ रही बेरोजगारी की दर को कम करने में सहायता मिले।
सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक योग्य लाभार्थियों को लाभ प्रदान करनें के लिए सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।
जो भी इच्छुक नागरिक इस लाभकारी व जनहित की योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता अथवा प्रशिक्षण प्राप्त करना के इच्छुक हैं वह इस योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PM Suksham Khadya Udyog Unnayan Yojana): मुख्य बिन्दु
योजना का नाम | प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना |
योजना शुरू कब हुई | 20 May 2020 |
आधिकारिक वेब पोर्टल | mofpi.gov.in |
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME Scheme) के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
- सूक्ष्म उद्यमों को सहायता ऋण पूंजी पर 35 प्रतिशत सब्सिडी (10 लाख रुपये तक)
- सामान्य बुनियादी ढांचे के लिए समूह उद्यमों, स्वयं सहायता समूह, सहकारी समिति को सहायता ऋण पूंजी पर 35% सब्सिडी (3 करोड़ रुपये तक)
- स्वयं सहायता समूह को 40,000 रुपये प्रति सदस्य की दर से प्रारम्भिक पूंजी व हैंड होल्डिंग सपोर्ट
- ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना: पात्रता की शर्तें
- आवेदक का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
- आयु सीमा 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- लाभार्थी आवेदक का आठवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
- आवेदक का खुद व्यवसाय/उद्योग का मालिक होना आवश्यक है।
- आवेदन करने वाला लाभार्थी के उद्योग में कम से कम 10 श्रमिक काम करते हों।
- इस योजना के माध्यम से देश के छोटे और बड़े उद्योगपति लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- केवल वही भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे जो खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों/व्यवसाय से संबंध रखते हों।
- इस योजना का लाभ एकल स्वामित्व या साझेदारी फर्म के रूप में उद्योग चलाने वाले आवेदक भी उठा सकते हैं।
- प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना 2023 के अंतर्गत लंबी लीज या रिटेल वर्कशॉप के साथ तैयार जगहों को भी शामिल किया गया है।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना: आयवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड / Aadhar Card
- निवास प्रमाण पत्र / Address Proof
- मतदाता पहचान प्रमाण पत्र / Voter ID Card
- ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License
- आय प्रमाण पत्र / Income Proof
- बैंक खाता विवरण / Bank Account Statement
- उद्योग से जुड़े दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ / Passport Size Photograph
- मोबाइल नंबर / Working Mobile Number
- ईमेल आईडी / EMail ID
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना: आवेदन कैसे करें
- Visit Official Website of “Pradhan Mantri Formalisation of Micro Food Processing Enterprises Scheme”: https://pmfme.mofpi.gov.in/pmfme/#/Home-Page
- Under Login Menu Option Click “Applicant Registration (New User)‘ Option for registration as new user, see below snap shot
- Clicking you will see below screen to enter details, after filling details carefully click Register Button:
- पहले से रेजिस्टर्ड User, Click on “Applicant User (Registered User)” Option Under ‘Login‘, नीचे दिया login पेज आपके सामने होगा, Login Details डालें ओर लॉगिन करें
- Login करने पर आपको “Select Your Role” ऑप्शन दिखेगा, इनमें से आपकी योग्यता अनुसार एक ऑप्शन चुनें, ओर SUBMIT बटन पर क्लिक करें, नीचे देखें
- जिसके बाद आप अपने सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना 2023 के Dashboard पर होंगे । नीचे देखें:
- तत्पश्चात आपके सामने बाईं तरफ पेज पेज पर Apply Online का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें
- इसके बाद आप अपने समक्ष Application Form खुल जाएगा, इसमें सभी Tab में पूछी गई सभी जानकारी भर कर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। सभी जानकारी भरने पर SAVE & PROCEED बटन क्लिक करें, पेज नीचे देखें
- इस प्रकार आप आसानी से ऊपर दिए Steps फॉलो करते हुए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना 2023 के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
FAQ
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना क्या है?
इस योजना के माध्यम से देश में छोटे एवं लघु खाद्य उद्योग चलाने वाले उद्यमियों के व्यवसाय को बढ़ाने एवं स्वरोजगार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा सहायता के रूप में आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। ये एक Subsidy Scheme है।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना कब शुरू की?
20 May 2020.
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना लाभ किसे मिलेगा?
देश के छोटे और बड़े उद्योगपति लाभ प्राप्त कर सकेंगे। पात्रता की शर्तें ऊपर लेख में विस्तृत रूप से पढ़ें।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना क्या लाभ मिलेंगे?
– सूक्ष्म उद्यमों को सहायता ऋण पूंजी पर 35 प्रतिशत सब्सिडी (10 लाख रुपये तक)
– सामान्य बुनियादी ढांचे के लिए समूह उद्यमों, स्वयं सहायता समूह, सहकारी समिति को सहायता ऋण पूंजी पर 35% सब्सिडी (3 करोड़ रुपये तक)
– स्वयं सहायता समूह को 40,000 रुपये प्रति सदस्य की दर से प्रारम्भिक पूंजी व हैंड होल्डिंग सपोर्ट
– ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना क्यों शुरू की गई?
बेरोजगार नागरिकों (Unemployed citizens) को रोजगार प्रदान करने हेतु व खाद्य उद्योग में उन्नति लाने के लिए यह योजना की शुरुआत की गई।
Leave a Reply