Welfare Schemes

Tau Se Pucho ChatBot – Haryana Tau ChatBot

Share

Tau Se Pucho ChatBot Kya Hai in Hindi 2023: हरियाणा सरकार ने Tau Se Pucho ChatBot का उद्घाटन करके  डिजिटल क्रांति के नए अध्याय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस / AI की शुरुआत कर दी है। हरियाणा सरकार ने Tau Se Pucho Chat Bot हरियाणा के नागरिकों की Parivar Pehchan Patra / PPP / Family ID व अन्य दास्तावेजों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए शुरू किया है। नागरिक Tau Se Pucho ChatBot से अपने PPP ID और अन्य सुविधाओं से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर पा सकते हैं। 

Tau Se Pucho ChatBot फ़िलहाल Privar Pehchan Patra Authority Website Portal पर उपलब्ध रहेगा। आने वाले समय में यह Tau Se Pucho Chat Bot WhatsApp पर भी उपलब्ध होगा। 

आने वाले समय में हरियाणा के नागरिक अपनी सभी परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान व्हाट्सएप पर भी Tau Se Pucho Chat Bot के माध्यम से कर पाएंगे। Tau Se Pucho ChatBot लोगों की घर बैठे समस्याओं का निदान करेगा।

ये भी पढ़ें:

यह Tau Se Pucho Chat Bot हरियाणा के नागरिकों की घर बैठे समस्या का निदान करके उनका कीमती समय बचाएगा जिसे वे अपने अन्य कार्यों में लगा सकते हैं।

Tau Se Pucho ChatBot हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा 19 अप्रैल 2023 को लोगों को ई-गवर्नेंस का लाभ प्रदान करने के लिए शुरू किया है। हरियाणा के नागरिक चाहे हरियाणा के किसी भी कोने में रहते हों अगर उनके पास इंटरनेट की सुविधा है तो परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण की वेबसाइट पर Tau Se Pucho ChatBot का इस्तेमाल अपनी समस्याओं का निदान प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं। 

भविष्य में Tau Se Pucho ChatBot Number भी सरकार जारी कर सकती है, जिससे हरियाणा की जनता को ओर अधिक सुविधा हो जाएगी।

अभी Tau Se Pucho ChatBot Download की आवश्यकता नहीं है ओर हम परिवार पहचान पत्र की वेबसाईट पर जा कर Tau Se Pucho ChatBot Portal Login किए बिना प्रयोग कर सकते हैं।

Tau Se Pucho ChatBot

Tau Se Pucho ChatBot Languages | भाषा Support

Tau Se Pucho Chat Bot हिंदी और अंग्रेजी भाषा में समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है।

Tau Se Pucho Chat Bot का उपयोग करने के लिए Privar Pehchan Patra Authority Website Portal पर जाएं और वहां पर दाहिने हाथ की तरफ नीचे Tau Se Pucho Chat Bot एक गोलाकार आकृति में दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप भाषा का चुनाव करके अपनी समस्याओं के समाधान के बारे में पूछ सकते हो।

Tau Se Pucho Chat Bot के अंतर्गत आने वाली सुविधाएं / Services To Come Under Tau Se Pucho Chat Bot

 आप निम्नलिखित विषयों पर Tau Se Pucho Chat Bot से प्रश्न कर सकते हैं, वह आपकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए पॉइंट वाइज मदद करेगा .

  • Parivar Pehchan Patra | परिवार पहचान पत्र
  • Marriage Certificate | मैरिज सर्टिफिकेट
  • Income Certificate | Verification | आय प्रमाण पत्र
  • Caste Certificate/Verification | जाति प्रमाण पत्र
  • Ration Card | राशन कार्ड
  • Pension Related Issues / Information | पेंशन से जुड़ी जानकारी
  • PDS | सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी जानकारी
  • Complaint Related | शिकायत से संबंधित

 ऊपर बताए गए विषयों में से आप किसी भी विषय से संबंधित समस्याओं का समाधान Tau Se Pucho Chat Bot से प्राप्त कर सकते हैं।

Other Schemes read on: Welfare Schemes

Govt Jobs Alert: Govt Job Updates

Tau Se Pucho ChatBot का उद्येश्य / Objective of Tau Se Pucho ChatBot

  • आपको घर बैठे समस्याओं का समाधान प्रदान करके आप के समय की बचत करेगा जिससे आपको सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यह समय आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों में लगा सकते हैं
  • जैसा कि आप सभी प्रश्नों | समस्याओं के समाधान घर बैठे कर सकते हैं इसलिए आपको कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा तो आपके पैसों का खर्च बचेगा।
  • ताऊ से पूछो चैट बोर्ड दिन के 24 घंटे , सप्ताह के 7 दिन उपलब्ध रहेगा और आपकी समस्या से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर देगा ।
  • Tau Se Pucho Chat Bot बिना किसी फीस आपकी समस्याओं का समाधान करेगा, अतः यह सेवा हरियाणा के नागरिकों के उपयोग के लिए बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध कराई गई है।
  • ताऊ से पूछो चैट बोट आपको सिर्फ एक नहीं परिवार पहचान पत्र के अलावा 6 अलग विषयों पर मदद पहुंचाएगा।
  • इस महामारी के समय में Tau Se Pucho Chat Bot भीड़भाड़ इलाकों में जाने से बचाएगा क्योंकि यह घर बैठे आपकी समस्याओं का समाधान कर देगा, अतः आप COVID जैसी संक्रमण फैलाने वाली बीमारियों से बच पाएंगे।

How to use Tau Se Pucho ChatBot

  • Visit Privar Pehchan Patra Authority Website Portal on the link: https://meraparivar.haryana.gov.in/
  • Tau Se Pucho Chat Bot round icon can be found on the Right-Hand side bottom corner of the website in yellow. See below screen
  • Click on Yellow Round Chat Bot Circle having a photo of Tau
  • Choose Language: Hindi or English
  • A list of Services on which Tau Se Pucho Chat Bot helps will be visible
  • Select one and follow the options accordingly.

Any Document / Eligibility Required to take Help from Tau Se Pucho ChatBot?

Tau Se Pucho Chat Bot सेवा प्राप्त करने के लिए ना कोई फीस देनी पड़ेगी और ना ही किसी योग्यता की आवश्यकता है, आने वाले समय में  Tau Se Pucho Chat Bot अन्य सेवाओं से संबंधित सहायता को भी शामिल कर लिया जाएगा।

 जैसे ही यह चैट बोर्ड व्हाट्सएप पर उपलब्ध हो जाएगा तब आपको परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी नहीं जाना पड़ेगा। और आप अपने व्हाट्सएप पर जाकर की सुविधा का लाभ आसानी से उठा पाएंगे।

Important Links – Tau Se Pucho ChatBot Portal

Tau Se Pucho ChatBot Link | Official WebSite PortalTau Se Pucho ChatBot Link
Join Telegram ChannelJoin Telegram
Tau Se Pucho ChatBot Link

FAQ

Tau Se Pucho ChatBot Kya Hai in Hindi 2023

यह हरियाणा की जनता की समस्याओं के समाधान करने के लिए बनाया गया व्हाट्सएप बॉट है। इसे हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी की देखरेख में लॉन्च किया गया है। यह “ताऊ से पूछो चैट बोट” लोगों को विभिन्न सरकारी कार्यों से संबंधित प्रश्नों ओर समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर देगा। ताकि उन्हें अपनी समस्या का समाधान करने हेतु सरकारी दफ़्तरों में चक्कर ना काटने पड़ें।

Tau se Pucho ChatBot के माध्यम से समस्या के निदान के लिए कितना शुल्क देना होगा?

Tau se Pucho ChatBot के माध्यम से समस्या के निदान के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता, यह सरकार द्वारा संचालित मुफ़्त सुविधा है।

Haryana Blogs