Welfare Schemes

Haryana Government Rare Diseases Pension Scheme | हरियाणा ने शुरू की 55 दुर्लभ बीमारियों के रोगियों के लिए 2750 रुपए पेंशन

Share

Haryana Government Rare Diseases Pension Scheme: हरियाणा सरकार ने 55 दुर्लभ बीमारियों के रोगियों के लिए 2750 रुपए प्रति माह पेंशन शुरू की है। इस पेंशन को प्राप्त करने के लिए लाभार्थी रोगियों को अपने परिजनों की मदद से आवेदन करना होगा।

इन 55 दुर्लभ बीमारियों की सूची आप स्वास्थ्य विभाग की वेबसाईट: https://haryanahealth.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं ।

ये भी पढ़ें:

Haryana Government Rare Diseases Pension Scheme

दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता | Financial Support from Govt for Treatment of Rare Diseases

सरकार इन 55 दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए रोगियों को आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है। ये आर्थिक सहायता 50 लाख तक Notified Centers of Excellence (CoE) में इलाज के लिए प्रदान की जाती है । इन Centers of Excellence (CoE) की सूची आप https://haryanahealth.gov.in/ पर या नीचे दिए Important Links Section से सीधे देख सकते हैं।

(Financial support, up to Rs. 50 Lakhs, is being provided to the patients suffering from any of the Rare Diseases, mentioned in the National Policy, for the treatment in any of the notified Centers of Excellence (CoE) as mentioned in National Policy for Rare Diseases, 2021.)

कुछ दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए इस सीमा से भी ज्यादा राशि जारी की जा सकती है जो की 1 करोड़ तक भी हो सकती है।

सरकार ने जनता के द्वारा दान ओर सहायता राशि देने के लिए एक वेबसाईट https://rarediseases.nhp.gov.in/ भी बना राखी है, जहां पर जाकर आम जनता दान कर सकती है।

Important Links Related to Haryana Government Rare Diseases Pension Scheme

Health Department Website Portalस्वास्थ्य विभाग की वेबसाईट
List of Rare Diseasesदुर्लभ बीमारियों की सूची
List of Centres of ExcellenceList of Centres of Excellence
Rare Diseases Donation Govt of India Portal दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए सहायता दें

Caution: must verify link before giving any donation online, above listed is a gov.in website and don’t call anyone for donations.

Haryana Blogs