वृद्धावस्था पेंशन योजना | वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना | Old Age Pension Haryana | Old Age Pension Yojana Haryana | Haryana Old Age Pension Scheme: हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक ऐसी योजना है, जिसके तहत वृद्ध लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत सरकार उन लोगों को पेंशन प्रदान करती है, जो 60 साल या उससे ऊपर आयु वर्ग के वृद्ध होते हैं और उनके पास कोई आय स्रोत नहीं होता है।
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट 2024: How To Check Haryana Old Age Pension List Online
वृद्धावस्था पेंशन योजना (Haryana Old Age Pension) की शुरुआत जननायक चौधरी देवीलाल ने की थी, जिन्हें हरियाणा में बड़े प्यार से ताऊ के रूप में भी संबोधित किया जाता है। शुरुआत में ये वृद्धावस्था पेंशन 100/- रुपये महिना से आरंभ की गई थी। जो अब बढ़ कर 2750/- रुपए महिना हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: Haryana Roadways Senior Citizen Bus Pass Online कैसे बनवाएं – जानें अधिक जानकारी
बुढ़ापा पेंशन योजना को भी हरियाणा परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जा चुका है।
हरियाणा के वृद्ध ताऊ की पहल से आत्मनिर्भर बन चुके हैं। उनको अब छोटी छोटी जरूरत के लिए अपनी संतान के भरोसे नहीं रहना होता । यह एक बहुत ही दूरदर्शी ओर समाज के आखिरी पड़ाव पर पहुँच चुके लोगों के भले ओर आत्मसम्मान को बढ़ाने वाली योजना साबित हुई है।
हरियाणा सरकार ने 1 अप्रैल, 2023 से वृद्धावस्था पेंशनको बढ़ाकर ₹2,750 प्रतिमाह करने की घोषणा की है।
Know about other Welfare Schemes Run By Haryana / Central Govt.
Old Age Pension Haryana Eligibility के लिए मापदंड निम्नलिखित हैं:
- आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक का परिवार बीपीएल सीमा से कम होना चाहिए।
- आवेदक के पास कोई आय स्रोत नहीं होना चाहिए।
- आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
- परिवार की कुल सालाना आय 2,00,000 रुपये से ज्यादा ना हो जिसे बजट 2023-2024 में बढ़ा कर 300000/- कर दिया गया है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना(Old Age Pension Haryana Scheme) के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आयु प्रमाण पत्र के लिए निम्न में से एक दस्तावेज:
- जन्म प्रमाण पत्र
- विद्यालय प्रमाण पत्र (5 वीं, 8 वीं या 10 वीं कक्षा )
- वोटर कार्ड
- मतदान सूची जहां आवेदक का नाम फोटो सहित हो
- निवास प्रमाण (कम से कम 5 साल पहले जारी होना चाहिए)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- मतदान पहचान पत्र (Voter Id Card)
- आधार कार्ड (Optional)
- बैंक पासबुक विवरण प्रति फोटो सहित
- परिवार पहचान पत्र
ये भी पढ़ें:
Old Age Pension Haryana Amount: वृद्धावस्था पेंशन के अंतर्गत दी जाने वाली राशि
वृद्धावस्था पेंशन के अंतर्गत दी जाने वाली राशि अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित होती है। इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित राशि पेंशन के रूप में प्रदान की जाती है:
- सामान्य श्रेणी के लिए – ₹2000 प्रति माह
- महिला श्रेणी के लिए – ₹2250 प्रति माह
- अंत्योदय श्रेणी के लिए – ₹2500 प्रति माह
वृद्धावस्था पेंशन के अंतर्गत दी जाने वाली राशि को 2023-24 बजट में बढ़ा कर 2750/- महिना कर दिया गया है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना(Old Age Pension Apply Online) के लिए आवेदन कहाँ ओर कैसे करें :
Old age pension online apply / आवेदन के लिए आप नीचे दिए 2 तरीके अपना सकते हैं :
- Old Age Pension Apply Online on सरल पोर्टल / वेबसाईट:
- पहेल आपको अपना login बनाना होगा
- अब Service Menu के अंतर्गत Old Age Pension के लिए आवेदन करें
- मांगी गई सारी जानकारी भरें
- मांगे गए दस्तावेज upload करें
- Submit करें ओर पंजीकरण संख्या / Registration Number भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित लिख कर रख लें
- आप OLD Age Pension Scheme Form Download करके भर लें ओर नजदीकी सरल केंद्र पर संपर्क करें, वहाँ भी आपकी आवेदन की प्रति जमा कराएं ।
- आप नजदीकी CSC (Common Service Centre) केंद्र पर सभी दस्तावेज के साथ जाकर वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन को बोलें, वो आपका आवेदन करेंगे। आप उनसे अपना आवेदन Reference Number लेना ना भूलें ।
Check Old Age Pension Haryana Status (वृद्धावस्था पेंशन) Online
हरियाणा राज्य के जिन वृद्धों ने Old Age Pension Haryana के लिए आवेदन किया है वो अपने आवेदन का status आसानी से देख सकते हैं, to check Old Age Pension Status online, नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
Link for Old Age Pension Haryana Status Check: https://pension.socialjusticehry.gov.in/Ben_Inf
Where to Check Old Age Pension List Haryana?
Haryana Old Age Pension List check करने के लिए नीचे दिए गए लिंक जाएं ओर आवश्यक मांगी गई जानकारी भरें।
आप Old Age Pension Haryana List District>>block>>village Level पर चेक कर सकते हैं । नीचे दिया गया चित्र देखें :
Haryana old Age Pension List 2024: How to Check Old Age Pension Beneficiaries List?
- Social Justice and Empowerment Department की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: Website
- होम पेज पर लाभपात्रों की सूची देखें / View List of Beneficiaries: Visit Link
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, मांगी गई जानकारी जैसे जिला, क्षेत्र, ब्लाक, गांव/वार्ड/सेक्टर, पेंशन का नाम आदि दर्ज करें, Captcha डालें
- लाभपात्रों की सूची देखें / View List of Beneficiaries बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने सूची खुल कर आ जाएगी, इस सूची में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं
वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension Haryana) के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार निम्न लिंक पर जाएं :
Website | Click Here |
OLD Age Pension Scheme Form Download | Click Here |
Saral Haryana Old Age Pension Haryana Registration | Login Link for Online Application Submit | Click Here |
Old Age Pension Haryana Status | Haryana Pension Status By: Pension ID / Aadhar No. / Bank Account number | Check Status |
Check Old Age Pension Haryana List Online | Check List |
Haryana Blogs Facebook पेज follow करें | Click Here |
FAQ
What is the old age pension in Haryana 2023?
It’s a monetary help given by Haryana Govt. to the residents of Haryana who are 60 or 60+ years old and have income less than 3,00,000 PM.
What is the income criteria for old age pension in Haryana?
Maximum income of the family of applicant should not be more than 3,00,000 Rupees. आवेदक के परिवार की अधिकतम आय 3,00,000 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
How can I check my Haryana old age pension status online in Haryana? हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें?
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए आप pension.socialjusticehry.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर लाभार्थियों की सूची देखने के लिए View List of Beneficiaries के विकल्प में क्लिक करें।
How to apply for old age pension in Haryana?
You can apply online on pension.socialjusticehry.gov.in website or visit SARAL Haryana to apply online.
हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन कितनी है 2023?
1 अप्रैल 2023 से 2750 रुपये हर मास।
हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें? How to check old age pension list in Haryana?
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए pension.socialjusticehry.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिक जानें के लिए ऊपर लेख पढ़ें।
Leave a Reply